शनिवार, 23 दिसंबर 2017

लो आ गया कार्बन K9 Music 4G स्मार्टफोन, Comio C1 से कडी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G मार्केट में लॉन्च किया है। जो लोग म्यूजिक के शौकीन है उनके लिए यह मोबाइल  परफेक्ट है। स्मार्ट फोन की कीमत करीब ₹5000 के आसपास है।  स्पीकर और कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है।  इसके अलावा फोन को खरीदने पर Saavn म्यूजिक एप का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। यह फोन दो कलर में उपलब्ध किया गया है।फोन ब्लू और शैंपेन कलर में आएगा। इसका मुकाबला Comio C1 से हो सकता है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स: 
कार्बन का डिस्प्ले 5 इंच का दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। और 1GB RAM भी उपलब्ध है।  इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरा और म्यूजिक अनुभव इसकी खासियत है। म्यूजिक के बेहतर अनुभव के लिए फोन में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है।
कैमरा और बैटरी:
इसमें 8MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।   बैकअप के लिए फोन में 2200 mAh की बैटरी दी गई है। 
कंपनी के अनुसार यह फोन 2G नेटवर्क पर 8 घंटे तक का टॉकटाइम और 180 घंटे तक का स्टैंडबाइ टाइम देता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB OTG और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इन सबके अलावा इस स्मार्टफोन में ग्रेविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी मौजूद हैं। कंपनी ने यह दावा किया है कि यह मोबाइल comics c1 से ज्यादा बेहतर है।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

Android पर उपलब्ध हुई यह धाकड रेसिंग गेम्स( 2018)

     

 आज की भागदौड़ की जिंदगी में इंसान तनाव कम करने के लिए कुछ ना कुछ चीजों की जरूरत होती है। और इसी में से एक चीज़ है गेम्स।  आज गेम्स की दीवानगी इंसान के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक आज हर कोई गेम का दीवाना हुआ है। इसी वजह से जो कंपनियां गेम बनाती है उनके मुनाफे में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। और अगर बात हो भारत देश की तो यहा पर गेम खेलने वाले लोगों में रेसिंग गेम का प्रचलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। एंड्रॉयड फोंन पर लोग नए-नए रेसिंग गेम्स खेल कर तनाव से मुक्ति पा रहा है।  रेसिंग गेम्स की लोकप्रियता ज्यादातर युवाओं के बीच बढ़ रही है। आज भारत में गेम्स का प्रयोग इतना बढ़ा हुआ है कि अगर कोई गेम खेलते वक्त हमें कॉइंस चाहिए होते हैं या फिर लेवल को आगे बढ़ाना होता है तो हमें भुगतान के लिए पूछा जाता है और हम बिना सोचे समझे वह भुगतान कर देते हैं। लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे रेसिंग गेम के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें हमें नहीं भुगतान करना पड़ता है और हम उस गेम का पूरी तरह से लाभ उठा सकते है। और मार्किट में ऐसे कई गेम्स उपलब्ध भी हैं, जिन्हें खेलने के लिये आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरुरत नहीं है. हम यहां ऐसे ही रेसिंग गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड कर आसानी से खेल सकते हैं और आपको इसके लिये आपको किसी प्रकार के पेमेंट करने की जरुरत भी नहीं होगी.
Bike Attack Race (Stunt Rider)

अगर आप रोड रैश जैसी गेम्स का अनुभव अपने मोबाइल पर करना चाहते हो तो आपको बाइक बाइक स्टंट रेस जरूर डाउनलोड करनी चाहिए। दोस्तों यह गेम बिल्कुल भी फ्री है इस गेम में रेसिंग के साथ-साथ आप अपने दुश्मनों पर भी हमला बोल सकते हैं।
Racing in Car
किस गेम को बेहद ही खास माना जाता है क्योंकि जब आप एक गेम खेलते हो तो आपको ऐसा लगता है कि जैसे आप सचमुच की ड्राइविंग कर रहे हो साथी इस गेम का ग्राफिक्स भी बहुत बढ़िया है। इस गेम का ग्राफिक्स ही इसे रियल बनाता है। मेरे राय में आपको इस गेम का एक बार जरूर आनंद उठाना चाहिए।
Traffic Rider
  यह गेम आपको प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और साथ ही यह खेलने में भी बहुत आसान है। इस गेम में आपको दूसरी गाड़ियों से बचकर आगे निकलना होता है। इस गेम के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता।
Racing on Bike
अगर आप बाइक रेसिंग के शौकीन है तो यह गेम आपके लिए परफेक्ट हैै। इस गेम में आपको रोमांचक भरा सफर दिया गया है। जिसकी पहाड़ी इलाके बड़े-बड़े खंबे और लकड़ी या जैसे दी हुई है। इस गेम पर है ज्यो ग्राफिक हे  उसी के लोग दीवाने हैं।
Asphalt 8 : Airborne 
यह गेम जब आई थी तब से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। इस गेम का ग्राफिक्स अच्छा तो है साथ में इसमें एक बड़ी खूबी है जो कि इसमें कार कलेक्शन बहुत ज्यादा है हम इनमें से कोई भी कार का यूज कर सकते हैं। इस गेम में एडवेंचर को ज्यादा महत्व दिया गया है। गेम में कारों की टक्कर जंप और विस्फोट जैसी चीजें दी गई है जिससे खेलने वालों को काफी अच्छा महसूस होता है।
Real Racing 3
यह एक हाई क्वालिटी गेम है। इस गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। इस गेम में दिखाने जाने वाली कारे वास्तविक दुनिया से संबंध रखती है। इसके डिजाइन में भारी मात्रा में काम किया गया है।
CSR Racing Classic

CSR Racing Classic गेम पुरानी कारों पर आधारित बनाई गई है। जिसमें आप पुरानी गाड़ियां मॉडिफाइड करके उन्हें चलाने का आनंद भी उठा सकते हैं। यह गेम इतनी आसान है कि इसे नए युजर काफी आसानी से खेल सकते हैं।
Need For Speed : No Limit
यह गेम पूरी दुनिया में सबसे पोपुलर गेमों में से एक है। अगर  इसके डाउनलोड की बात की जाए तो प्ले स्टोर पर इसके 50 million से भी ज्यादा डाउनलोड है। और साथ ही रेटिंग के मामलों में यह गेम अन्य गेमो से काफी आगे है। 5 में से इस गेम को 4.4 की रेटिंग दी गई है। जब यह गेम मार्केट में आई थी तब इस गेम का Craze लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था
City Racing 3D
इस गेम का नाम सुनकर ही आपको पता चल जाएगा कि यह गेम कितने खास है क्योंकि इस गेम के सारे राज इसके नाम में ही छुपे हुए हैं। इस गेम को खेलते वक्त आप को पूरी तरह 3D का आनंद मिलेगा। इस गेम में आपको अलग-अलग कंट्री उपलब्ध की गई है जैसे जैसे आप एक एक  लेवल आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपको अलग-अलग कंट्री आ उपलब्ध होती जाती है।
Crazy For Speed
यह गेम पूरी तरह से स्पीड पर आधारित गेम है। यह पहली ऐसी गेम है जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जैसे की कारों की टक्कर आपस में होना। इस गेम का बैकग्राउंड साउंड बेहद ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इस गेम का ग्राफिक्स काफी इंप्रेसिव है।

रविवार, 3 दिसंबर 2017

Top 10 upcoming mobiles

                     T0p 10 Upcoming                                      mobiles

                                         1]
Image Copyrighted from Google
Xiaomi MI MIX 256 GB
Price-35,000 Launch Feb 2018


2]

Image Copyrighted from Google
Google pixel 3
Price-69,990 Luanch Feb 2018

3]
Image Copyrighted from Google
One Plus 6
Price-45,990 Launch Jan 2018


4]
Image Copyrighted from Google
Apple Iphone 9
Price-74,490 Launch Aug 2018


5]
Image Copyrighted from Google
Samsung Galaxy S9
Price-61,990 Luanch Jan 2018


6]

Image Copyrighted from Google
Oppo R11S plus
Price-35,990 Luanch Feb 2018 

7]
Image Copyrighted from Google
Samsung Galaxy note 8 256 GB
Price- 75,990 Luanch Dec 2017


8]
Image Copyrighted from Google
Cool pad Cool S1
Price- 24,450 Luanch March 2018


9]

Image Copyrighted from Google
Lenovo K6 16 GB
Price- 6,990 Luanch Jan 2018


10]


Image Copyrighted from Google
Samsung Leadership 8
Price- 29,990 Luanch Mar 2018




Price & release date information is Expected not confirmed.

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

                  एप्पल की 22 कहानियां

Apple मोबाइल किसी के पहचान का मोहताज नहीं है। पूरी दुनिया में एप्पल ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। Apple बोलते ही हमारे दिमाग सेब नहीं बल्कि Apple मोबाइल आता है। इसे तो आपको पता चल ही गया होगा के एप्पल एक फल या कंपनी नहीं बल्कि एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन गया है।          


Image copyrighted from Google

दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो आपके बारे में मैं जानता हूं। Apple तो अपने आप में ही एक बहुत बड़ी शख्सियत है। Apple कंपनी अमेरिका की है। जो खुद सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और फोन से जुड़े उत्पादों के लिए विश्व भर में काम करती है।  Steve job  और  Wozniak ने 1975 में एप्पल की नींव रखी थी। और उस समय यह दोनों की उम्र महज 21 से 22 साल के बीच में थी हालाकि एप्पल की शुरुआत 1976 में हुई। दरअसल एप्पल का नाम एप्पल कैसे पड़ा इसके पीछे भी एक मजेदार कहानी है। यूं हुआ है एक इंटरव्यू में  Wozniak ने बताया कि ड्राइविंग के दौरान स्टीव जॉब्स ने उनसे कहा कि उन्हें कंप्यूटर का नाम मिल गया है जो कि एप्पल  रखना चाहिए। Wozniak ने कहा  हमने इसके अलावा दूसरे अन्य विकल्पों को के ऊपर चर्चा की परंतु दूसरा अन्य अच्छा सा नाम हम तलाश नहीं कर पाए। जॉब्स इसके पहले अंटारी कंपनी में काम करते थे और वही पुरानी Apple का नाम सुझा।

Image copyrighted from Google

आज हर आदमी अपनी जिंदगी में एक ख्वाहिश लेकर चलता है। कि वह भी एक दिन Apple फोन खरीदेगा और उसके खातिर वो जी तोड़ मेहनत करता है।आज मैं आपको एप्पल  की कुछ खास बातें बताऊंगा जैसे आप एप्पल की  की स्थापना कब हुई, एप्पल को किसने दुनिया में उतारा और एप्पल के फीचर्स  के बारे में...........
क्या आपको पता है कि 
1]Apple कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन 1976 में हुई थी।
  2]Apple के सबसे पहले लोगों में न्यूटन की तस्वीर थी इतना ही नहीं एप्पल की एक प्रोडक्ट का नाम न्यूटन था। Apple के आने से पहले कंपनी इस प्रोडक्ट का गुणगान करती थी। लेकिन जब से  iPhone मार्केट में आया स्टीव जॉब्स ने 
एप्पल और न्यूटन का रिश्ता खत्म कर दिया।
3]1976 में एप्पल -I कंप्यूटर के कुछ आर्डर मिले थे इन्हें पूरा करने के लिए ना Jones और ना ही  Wozniak के पास पैसे थे।
4] Apple में काम करने वाला हर तीसरा आदमी भारतीय है। शुरुआती दौर में कंपनी को आर्थिक मंदी झेलनी पड़ी लेकिन इसके बाद ऐसी लोकप्रियता हासिल की की आंखें खुली की खुली रह गयी।

5]आज Apple के पूरी दुनिया में लगभग 90 हजार कर्मचारी है।

Image copyrighted from Google
Image copyrighted from Google

6] वैसे आपको बता दूं एप्पल कंपनी हर मिनट में 300,000$ dollar कमाती है।
7] Apple हेड क्वार्टर कर्मचारी हर साल 125,ooo कमाती है।
8] यदि आप iPhone मोबाइल के नजदीक धुम्रपान करते हो तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे मोबाइल की वारंटी कम होती है।
9] एप्पल iPhone के हर विज्ञापन में 9: 41 का समय दिखाया जाता है।
10] आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो एप्पल  अपना पूरा सिस्टम खुद बनाता है उसने ही अपना एप्पल आइपॉड रेटिना डिस्प्ले Samsung द्वारा बनाया था।
11] Apple का 61% बिजनेस अमेरिका से बाहर होता है यानी प्रॉफिट का एक तिहाई हिस्सा अमेरिका से नहीं बल्कि अन्य बाकी देशों से होता है।
12] इस फोन की लोकप्रियता हम सबको मालूम ही है पर एक बार  हद ही हो गई जब जापान के एक आदमी ने एप्पल सिक्स खरीदने के लिए 7 महीने लाइन लगाई थी।
13] स्टीव जॉब्स को एप्पल आईपैड  का पहला नमूना  दिखाया गया तो उन्होंने इसे एक्वेरियम में डालकर एयर बबल का इस्तेमाल करें साबित करने की कोशिश की कि इसमें अभी भी खाली जगह है।
14] 2014 के पहले 3 महीने में एप्पल ने इतने ज्यादा रुपए कमा लिए कि Google Facebook और Amazon की कमाई भी इसके सामने काफी गुनाह छोटी लगने लगी।
 Image copyrighted from Google
Image copyrighted from Google

15] एप्पल एप्प स्टोर में 80% ऐप्स  ऐसे हैं जो अभी तक डाउनलोड नहीं किए गए हैं।
16] एप्पल मैकबुक की बैटरी आपको बंदूक की गोली से भी बचा  सकती है क्योंकि यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ है।
17] 2012 में एप्पल ने 40 मिलियन मोबाइल बेच दिए थे जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा लेकर बन गया।
18] इसका मतलब करीबन 110000 iPhone 1 में दिन  बेचे गए थे यानी 4500 iPhone प्रति घंटे, 76 iPhone प्रति मिनट और 1.6 iPhone प्रति सेकंड में बेचे गए थे इस बात से आपको पता चल ही गया होगा कि दुनिया में आई फोन का Craze कितना है।

19] Apple के ऐप्स दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं।
20] अकेले एप्पल कंपनी के दम  पर  स्टीव जॉब्स  महज 25 साल की उम्र में है करोड़पति बन गया था।
Image copyrighted from Google
Image copyrighted from Google

21] हाल ही में एप्पल ने अपना नया फोन मार्केट में लाया और फिर क्या Apple का मोबाइल  हे जनाब धूम तो  मचनी  ही है  
22] अगर बात की जाए  एप्पल 8 की  Apple के सभी प्रोडक्ट  एक तरफ और एप्पल 8 एक तरफ तो यही खासियत है एप्पल के फोन की
 तो चलिए दोस्तों अगर बात एप्पल के बारे में है तो आपको हमारी जानकारी अच्छी लगनी ही है और जानकारी के लिए हमे कमेंट करते रहिए और साथ ही देखेंगे कि एप्पल अपना अगला कौन सा प्रोडक्ट है जो मार्केट में लाता है और साथ ही धूम मचाता है

सोमवार, 27 नवंबर 2017

Google


Google ?

             Image copyrighted from Google

दोस्तों Google क्या है यह पूछ के मैं Google की बेइज्जती नहीं करना चाहता क्योंकि बच्चे से लेकर बड़े तक आज हर किसी को पता है। कि Google क्या है । अगर हमें किसी चीज का जवाब चाहिए होता तो हम किसी बड़ों से या फिर किताबों में उसका सवाल जवाब ढूंढने में  में लग जाते और इस वजह से हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। क्योंकि उस वक्त टेक्नोलॉजी नहीं थी इसलिए हमारा जीवन सरल तो नहीं था।जैसे ही  गूगल का आविष्कार हुआ हमारी जिंदगी बहुत ही आसान बन गई। आज हम एक किसी सवाल का जवाब चाहिए। तो हम जिसे Google ओपन कर लेते हैं और हमें हमारी सारी मुश्किलों का हल मिल जाता है। तो हम तो समझ ही सकते हैं इंसानों ने कितनी जल्दी महज 15 से 20 सालों में एक किताबों से लेकर टेक्नोलॉजी का सफर तय कर लिया यह आज हमारे लिए बहुत बड़ी बात है              


    Image copyrighted from Google

खैर मैं आज आपको Google क्या है इसे किसने बनाया और इसका आविष्कार कब हुआ इसके बाद इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं उम्मीद है आपको मेरी जानकारी पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते हैं

    आज से 10 या 15 साल पहले हमें जानकारी इकट्ठा करने में बहुत ही मुश्किल होती थी हालांकि उस समय भी कुछ वेबसाइट थी मगर उनका इस्तेमाल कैसे करना था और किसके लिए करना चाहिए हमें पूरी तरह से पता नहीं था उसी वक्त दो लड़कों ने इस समस्या का हल निकाला और Google को बना डाला गूगल का नाम पढ़ते ही आपको इसका मतलब समझ में आ जाता है जैसे दुनिया का सबसे बड़ा शोधयंत्र है Google में आप कुछ भी सर्च करोगे तो आपको तो वह आपको मिल जाएगा गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो सर्च इंजन के साथ बिजनेस को भी आगे बढ़ा रही है गूगल के जरिए अब तक बहुत सारे आविष्कार हुए हैं Google का अपना खुद का ब्राउज़र है जो क्रोम के नाम से जाना जाता है अभी आपको यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि मैं जो यह ब्लॉक लिख रहा हूं वह भी CHROME  के जरिए ही लिख रहा हूं
                                   
Image copyrighted from Google

जैसे आप इस्तेमाल करते हो Google Drive, Google Adsense , Google का अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे हम Android के नाम से जानते हैं Google इंटरनेट एनालिटिक्स और क्लाउड कंप्यूटर की सेवा देती है इन सभी के जरिए Google अपना इनकम करते हैं इसी के साथ गूगल में रोजगार की संधि को बड़ा  दिया है वैसे तो Google मोबाइल नहीं बनाता था पर 2016 में इसने मोबाइल बनाने में भी अपना हाथ आजमाया और Google Pixel को मांर्केट में उतारा और आप Google मोबाइल बनाए और वह मार्केट में धूम मचा दे ऐसा कभी हो ही नहीं सकता Google के अन्य चीजों की तरह ही पिक्सेल ने भी मार्केट में धूम मचा दी और अगर Google के इनकम के बारे में बात की जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे गूगल 1दिनमे 6.5 करोड रुपये  कमाती है
और हर एक सेकंड में 658$ मतलब करीबन 43,000 हजार रूपया 
Google को PHD स्टूडेंट्स ने बनाया था जिनका नाम सर्जरी ब्रेन और लैरी पेज इन दोनों के मेहनत के बदौलत ही Google आज इतने बड़े मुकाम पर आया है यह दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के छात्र थे सीखने के दौरान ही हो एक दूसरे के साथ मिले थे और एक दूसरे के साथ ही उन्होंने गूगल का शोध यंत्र  निकाला था Google को हकीकत में Googol कहते हैं जो कि एक मैथमेटिकल वर्ल्ड है गूगल का मतलब है एक के पीछे सो जीरो
            
                                          

          Image copyrighted from Google

1988 में ही Google का पहला Doodle  होमपेज बना था लेकिन अब Google 2000 से भी ज्यादा Doodle होमपेज बदलता है 2004 में अप्रैल फूल वाले दिन कंपनी ने Gmail को लांच किया और साथ ही Gmail को स्टोर करने के लिए अच्छा खालसा स्पेस बि दिया  और 2004 -05 मैं एक मैप बनाने वाली कंपनी की होल खरीद ली और आज के वक्त  यही मैप Google मैप के कंपनी से जानी जाती है Google मैप हमें किसी भी तरह का एड्रेस बताता है 2006 में गूगल कंपनी ने YouTube को खरीद लिया जो आज के समय में बहुत ही पॉपुलर और सक्सेस से भरा हुआ है आज न जाने दुनिया में कितने लोग हैं जिन्होंने अपना करियर YouTube से शुरू किया और आज उनका घर YouTube की वजह से ही चलता है YouTube की वजह से आम आदमी बड़ा सेलिब्रिटी बन गया है और अब बात आती है Google के सबसे बढ़िया और अच्छे प्रोडक्ट के बारे में जो है Google ने 2007 में खरीदा था उसका नाम है Android जो आज हर किसी के मोबाइल में  आपको देखने को मिलेगा Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है 2008 में YouTube में क्रोम को खरीद लिया जो आज दुनिया का सबसे पॉपुलर ब्राउज़र है 2011 में लैरी पेज गूगल के नए सीईओ बने 2012 में एंड्रॉयड 4.1 का jelly bean अपडेट आया और साथी Google Nexus 7 tablet को लॉन्च किया 2012 में Google वॉइस सर्च की शुरुआत की गई अबे यह Google का असिस्टेंट बन चुका है 2016 में Google होम की शुरुआत की जिससे आप घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चला सके साथ ही कुछ सवालों का जवाब भी जान सके 2017 में Google के Google i/o मे Google.a i को launch किया जहां पर आपको Google AI tools मिलेगे


         Image copyrighted from Google



                       तो दोस्तों आज की है जानकारी Google के बारे में थी उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी और यह आपके किसी काम भी आ जाएगी तो दोस्तों मुझे जितना पता था उतना तो मैंने आपको बता दिया और आगे की ऐसी कुछ खबरों के अपडेट के लिए आप मुझसे    जुडे रह सकते 
                                Thank you











  

      
                    Android क्या है  
                           
                            
Image copyrighted from Google

हम जब किसी से पूछते हैं यार तुम्हारे पास कौन सा मोबाइल है तो सिंपल सा जवाब आ जाता है।
Android
मगर आपको पता है Android कोई मोबाइल नहीं है यह तो  Google की एक ऑपरेटिंग सिस्टम  जिसे गूगल ने 2009 में बनाया था।
Android फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्रगति करता ऑपरेटिंग सिस्टम  है। Google द्वारा इसके 6 वर्जन लॉन्च हुए हैं।
इनमें से सबसे नया वर्जन Nought  है जो कि हाल ही में लॉन्च हुआ है।
Android सिस्टम अपने नामों की वजह से भी सुर्खियों में रहता है। इसके नाम खाने की चीजों पर रखा गया है।जो कि इसमें और भी स्वाद घोल देता है।

Image copyrighted from Google

बदलाव ही Android का सबसे बड़ा गुण है जो हम अपने जरुरत के अनुसार उस में बदलाव कर सकते हैं। जिनमें प्रोग्राम और हो और डेवलपरों को Android एप्लीकेशन बनाने में आसानी होती है। इसी कारण कुछ प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे Nokia Apple और ब्लैक बेरी को छोड़कर Android बाकी सभी डिवाइस इस पर काम करती है। आज  हर किसी के जुबान पर एक ही नाम है और वह है Android जोकि अपने वर्जन के लिए जाना जाता है। किस चीज का नाम अगर Android को दे दिया जाए तो समझो वह चीज रातों-रात पॉपुलर बन गई है। जैसे कि lollipop, KitKat,jelly bean आज Android दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। अब मैं आपको बताऊंगा कि कौन सी ऐसी चीज है ।जो Android को नंबर वन पर रखिए हुए हैं तो चलिए शुरू करते है। 

Image copyrighted from Google

1] Android को यूज करना बेहद ही आसान है और इसके इंटरफ़ेस को बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि हर आदमी इसे बहुत आसानी से हैंडल कर सके।

2] Android ऐप ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है इसीलिए इसकी कास्ट न के बराबर है

3] Android एक काफी तेज मतलब फास्ट चलने वाला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है

4] Google Android में समय समय पर कार में सुधार करता है और नए फीचर्स में जोड़ता है

Google साल में एक या दो Android वर्जन लॉन्च करता है इसलिए दिक्कत यह होती है कि पुराने डिवाइस पर नए वर्जन अपडेट करने की अनुमति बहुत कम ही कंपनी देती है इसीलिए हम कभी बाज़ार में जाते हैं तो एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन वाला ही मोबाइल खरीदते हैं अभी एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन चल रहा है लॉलीपॉप मार्शमैलो और  नॉगट हे Android की ओर से आने वाली अपडेट फ्री होती है   लेकिन यह अपडेट अपने मोबाइल को सपोर्ट करती है जिनका हार्डवेयर अपडेट संभाल सके


Image copyrighted from Google

अगर आपको Android से संबंधित हर पोस्ट या जानकारी चाहिए तो बेहतर है कि आप Google नेक्सस  खरीद ले Google नेट सर्च एक तरह की डिवाइस है जो Google की बाकी हार्डवेयर कंपनी के साथ मिलकर बनाती है और इसके अपडेट्स आपको बाकी सभी स्मार्टफोन से पहले मिल जाती  है।


Image copyrighted from Google


Image copyrighted from Google

Thank you

लो आ गया कार्बन K9 Music 4G स्मार्टफोन, Comio C1 से कडी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G मार्केट में लॉन्च किया है। जो लो...